Site icon Aditya News Network – Kekri News

महिला को बातों में उलझाकर शातिर ने उड़ाए सोने के कड़े, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई बदमाश की करतूत

केकड़ी: सीसीटीवी में कैद हुई महिला से ठगी करते शातिर की तस्वीर।

केकड़ी, 26 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बोहरा कॉलोनी में शातिर बदमाश ने महिला को बातों में उलझाकर हाथ में पहने पांच तोला सोने के कड़े पार कर लिए। सोने के कड़ों की अनुमानित कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है। ठगी का अहसास होते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक की गतिविधियां साफ नजर आ रही है, लेकिन सिर पर हेलमेट लगा होने के कारण पहचान सुनिश्चित नहीं हो सकी है।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय के केयरटेकर महावीर के पास मंगलवार को दोपहर के समय बाइक पर एक युवक आया जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था तथा सिर पर हेलमेट लगा रखा था। युवक ने आंखों पर भी चश्मा लगा रखा था। युवक ने महावीर को मंदिर में दान आदि देने के लिए किसी महिला को बुलाने की बात कही। शातिर का कहना रहा कि वह किसी तरह की इच्छापूर्ति होने पर मंदिर में गुप्तदान करना चाहता है। इसके लिए किसी महिला की जरूरत है।

केकड़ी: सीसीटीवी में कैद हुई शातिर की तस्वीर।

दान करने की बात कहकर बनाया शिकार महावीर शातिर बदमाश के मंसूबे नहीं भांप सका और मंदिर के पास में रहने वाली कांता देवी को बुला लाया। कांता देवी के आने के बाद शातिर बदमाश ने महावीर को पांच सौ रुपए का नोट देकर मंदिर में भिजवा दिया तथा कांता देवी को बातों में उलझाकर दोनों हा​थों में पहने सोने के कड़े खुलवाकर वहां दरी के नीचे रख दिए। शातिर ने महिला को झांसा दिया कि मंदिर में चढ़ाए जाने वाले रुपए सोने के गहने से स्पर्श करवाए जाना जरूरी है। शातिर की बातों में आई महिला उसके मंसूबे नहीं भांप पाई और जैसा वह कहता गया, करती गई। शातिर के जाने के बाद उसने दरी के नीचे देखा तो सोने के दोनों कड़े गायब मिले।

पुलिस ने शुरु की जांच दरी के नीचे कड़े गायब मिलने का पता चलते ही कांता देवी के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल कालूराम माली व कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। शातिर की पूरी करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, लेकिन चेहरा पूरी तरह से कवर होने के कारण उसकी पहचान सुनिश्चिनत नहीं हो सकी। पुलिस बाइक एवं हुलिए व कद काठी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Exit mobile version