Thursday, August 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजपोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा नर्सिंग ट्यूटर का शव, पुलिस ने...

पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा नर्सिंग ट्यूटर का शव, पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने बीती रात कोहड़ा के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से मृत नर्सिंग ट्यूटर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडेर जिला भीलवाड़ा हाल काजीपुरा केकड़ी निवासी महावीर प्रसाद तेली (61) पुत्र राजमल तेली मंगलवार रात को बाइक पर पंडेर से वापस केकड़ी आ रहे थे। वापस आते समय रास्ते में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर कोहड़ा पेट्रोल पंप के निकट ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।

मौके पर तोड़ा दम: टक्कर इतनी भीषण थी कि सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ट्रेलर के टायर के नीचे कुचलने से महावीर तेली का सिर क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दिसम्बर में हुए थे सेवानिवृत्त: मृतक महावीर तेली राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे है। वे दिसंबर माह में ही सेवानिवृत हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों की पुनर्नियुक्ति योजना के तहत उन्हें एएनएम कॉलेज केकड़ी में इंचार्ज के रूप में सेवा का अवसर मिला था। वर्तमान में वे उसी पद पर कार्यरत थे। महावीर साहू के दो पुत्र व एक पुत्री है।

RELATED ARTICLES