Site icon Aditya News Network – Kekri News

विवाहिता से दुष्कर्म के बाद अहमदाबाद में काट रहा था फरारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 15 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में पिछले एक माह से फरार चल रहे आरोपी को अहमदाबाद में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी धोलाराम ने बताया कि गत 6 अगस्त को विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अजमेर रोड स्थित राजकीय अस्पताल के समीप रात्रि को लगभग एक बजे रोडवेज बस से उतरकर पैदल अपने पीहर जा रही थी। इस दौरान 132केवी जीएसएस पर गार्ड की नौकरी करने वाले राजेश कुमार ने दुकानों के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया।

पुलिस ने किया विशेष टीम का गठन मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरु की गई।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी।

गुप्त जानकारी से चढ़ा हत्थे पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से पता चला कि आरोपी अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में है। हैड कांस्टेबल रामफूल व कांस्टेबल संदीप कुमार ने आरोपी को अहमदाबाद में दस्तयाब कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी धोलाराम, हैड कांस्टेबल रामफूल, कांस्टेबल तेजमल, संदीप कुमार व केदारमल शामिल है।

Exit mobile version