Wednesday, March 12, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिपूजा अर्चना के बाद बाबा महाकाल की प्रतिमा को मंदिर में किया...

पूजा अर्चना के बाद बाबा महाकाल की प्रतिमा को मंदिर में किया विराजित, शुक्रवार को निकलेगी शाही सवारी

केकड़ी, 07 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री महाकाल सेवक समिति केकड़ी के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को बस स्टैण्ड स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर परिसर से बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जायेगी। उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह से विशेष पूजा अर्चना के बाद केकड़ी लाई गई महाकाल की मनमहेश प्रतिमा को किन्नर पूजा दीदी के अजमेर रोड स्थित मकान से जुलूस के रूप में यहां बस स्टैण्ड परिसर स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर लाया गया। इस दौरान श्रद्धालु नाचते गाते हुए जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में विभिन्न स्थानों से आए किन्नर व महिला पुरूष नाचते गाते हुए शामिल हुए।

प्रतिमा की पूजा अर्चना की जुलूस के महादेव मंदिर पहुंचने पर पूजा अर्चना की गई एवं महाकाल की मनमहेश प्रतिमा को विराजित किया गया। इस मौके पर पूजा दीदी द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व चारभुजा मंदिर में विराजित की गई बाबा महाकाल की मनमहेश प्रतिमा को पूजा दीदी के घर तक महाकाल के सेवक पूजा अर्चना के बाद लेकर पहुंचे। जहां पूजा दीदी एवं किन्नर समुदाय की ओर से बाबा महाकाल की प्रतिमा की विशेष पूजा अर्चना की गई।

RELATED ARTICLES