केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री महाकाल सेवक समिति ने महाशिवरात्रि के अवसर पर केकड़ी में पहली बार निकाली जा रही बाबा महाकाल की शाही सवारी की तैयारियां जोर शोर से शुरु कर दी है। तैयारियों को लेकर पुरानी तहसील परिसर स्थित तत्कालेश्वर महादेव मंदिर में बैठक आयोजित की गई। चर्चा के बाद सवारी का मार्ग तय किया गया तथा सवारी की रूपरेखा तय कर आवश्यक निर्णय किए गए। सवारी में उज्जैन के अघोरी नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति सबके आकर्षण का केन्द्र रहेगी। ये कलाकार अघोरी के वेश में जन्म से लेकर मृत्यु तक की घटनाओं के साथ शिव ताण्डव नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देंगे।

उज्जैन से आएगी प्रतिमा शाही सवारी के दौरान फूलों व गुलाल से होली भी खेली जाएगी। शाही सवारी के दौरान पालकी में विराजित करने के लिए महाकाल की मनमहेश प्रतिमा उज्जैन से मंगवाई गई है। मनमहेश की प्रतिमा का समस्त खर्च पूजा दीदी किन्नर की ओर से किया जा रहा है। उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मनमहेश प्रतिमा की पूजा अर्चना होगी। उसके बाद प्रतिमा को केकड़ी लाया जाएगा। जिसे प्राचीन चारभुजा मंदिर में विराजित किया जाएगा। 7 मार्च को कृष्णा नगर स्थित पूजा दीदी के मकान से ढोल नगाडो के साथ जुलूस निकाल कर प्रतिमा को तत्कालेश्वर महादेव मंदिर लाया जाएगा।
तत्कालेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होगी शाही सवारी महाशिवरात्रि के दिन 8 मार्च को बाबा महाकाल की शाही सवारी विधिवत पूजा अर्चना के बाद तत्कालेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होगी। जो पुलिस थाना, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, भैरू गेट, सरसड़ी गेट, शनि मंदिर, बस स्टैण्ड होते हुए अजमेर रोड पर बीजासण माता मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। यहां बाबा महाकाल की महाआरती होगी। शाही सवारी के दौरान बच्चे देवी देवताओं का जीवन्त रूप धारण कर झांकी का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी ढोल, ताशे, डमरू, शंख सहित अन्य वाद्य यंत्र बजाते हुए महाकाल की सवारी में शामिल होंगे।