केकड़ी, 20 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को परम्परागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महोत्सव की शुरुआत दोपहर में बच्चों के लिए आयोजित की गई ‘रंग भरो’ व ‘पोस्टर आर्ट’ प्रतियोगिताओं से हुई। इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी ‘अशोक के पत्ते से बांदरवाल बनाओ’ व ‘साड़ी पैकिंग’ जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों व महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

गूंजी मानस की चौपाईयां: शाम को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भंवरलाल फतेहपुरिया ने बताया कि रविवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज फतेहपुरिया, रीटा चौकड़ीवाल, प्रियंका पिलानिया, सोनम गर्ग, उषा चौकड़ीवाल, मधु अग्रवाल, संतोष गुप्ता, कौशल्या गर्ग, चंद्रकांता गर्ग, गायत्री बंसल, ज्योति नागेलिया, प्रवीणा बंसल, मीनाक्षी फतेहपुरिया, अलका चौकड़ीवाल, मंजू गर्ग व पूजा गर्ग सहित कई अन्य महिलाओं ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।