Site icon Aditya News Network – Kekri News

राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव-2025 में ‘अजयमेरु किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कंपनी’ का शानदार प्रदर्शन, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया सम्मानित

केकड़ी: अजयमेरु संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ. एन. शर्मा को सम्मानित करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

केकड़ी, 12 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित “राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव 2025” में केकड़ी की अजयमेरु किसान समृद्धि प्रोड्यूसर कंपनी ने अपनी छाप छोड़ी है। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुए इस कॉन्क्लेव में कंपनी ने अपने मसाला उत्पादों की स्टॉल लगाकर न केवल तीसरा स्थान प्राप्त किया, बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सम्मान भी हासिल किया। यह कॉन्क्लेव राजस्थान के मसालों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। अजयमेरु संस्थान की स्टॉल “किसान बढ़े तो देश बढ़े” की थीम पर आधारित थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं इस स्टॉल का उद्घाटन व अवलोकन किया तथा अपने भाषण में इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन का जिक्र भी किया।

केकड़ी: अजयमेरु संस्थान की स्टॉल का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

ये रहे अतिथि: इस मौके पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, सह‌कारिता मंत्री गौतम कुमार दक, प्रमुख शासन सचिव कृषि राजन विशाल, कृषि विपणन विभाग के निदेशक राजेश कुमार चौहान, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक व महाप्रबंधक रविन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। अजयमेरु संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ. एन. शर्मा ने इस कॉन्क्लेव में संस्थान की सफलता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

किसानों को मिलेगी पहचान: कॉन्क्लेव में देश भर से आए मसाला एक्सपोर्टर (निर्यातक) कॉरपोरेटस, व्यापारी, सहकारी संस्थाएं व मसाला उत्पादक किसानों ने सहभागिता की। इस सम्मान को केकड़ी की कृषि उपज मंडी व स्थानीय किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इससे स्थानीय किसानों और व्यापारियों को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और लाभ मिलेगा। अजयमेरु संस्थान की इस उपलब्धि पर कृषि उपज मंडी सचिव नीरज विष्ठ, मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल व संस्थान के अध्यक्ष बालूराम चौधरी सहित स्थानीय किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Exit mobile version