Tuesday, April 29, 2025
Homeशासन प्रशासनअजमेर जिला कलक्टर कल बाजटा में लगाएंगे रात्रि चौपाल, सुनेंगे ग्रामीणों की...

अजमेर जिला कलक्टर कल बाजटा में लगाएंगे रात्रि चौपाल, सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं

केकड़ी, 24 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिला कलक्टर लोकबंधु शुक्रवार को सावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत बाजटा में रात्रि चौपाल करेंगे। इस दौरान वे गांव के लोगों से सीधा संवाद करेंगे तथा उनकी विभिन्न समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस रात्रि चौपाल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचना और उनकी शिकायतों व समस्याओं को त्वरित रूप से हल करना है। जिला कलक्टर लोकबंधु ग्रामीणों से उनकी मूलभूत आवश्यकताओं, विकास कार्यों में आ रही बाधाओं और व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा करेंगे। रात्रि चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

RELATED ARTICLES