Site icon Aditya News Network – Kekri News

अजमेर एसपी वन्दिता राणा संभालेगी केकड़ी एसपी का अतिरिक्त कार्यभार, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर एसपी आईपीएस वन्दिता राणा केकड़ी पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेगी। वे वर्तमान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल का स्थान लेगी। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने रविवार देर रात 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है।

आईपीएस वन्दिता राणा

प्रतापगढ़ हुआ बंसल का तबादला सूची के अनुसार वंदिता राणा अजमेर एसपी का कार्यभार संभालने के साथ ही केकड़ी एसपी का जिम्मा भी संभालेगी। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाली आईपीएस वन्दिता राणा वर्तमान में कोटपूतली—बहरोड़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रही है। वहीं विनीत कुमार बंसल का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ के पद पर किया गया है।

Exit mobile version