Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीतिअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 77वां स्थापना दिवस, 'छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति'...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 77वां स्थापना दिवस, ‘छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ पर हुई संगोष्ठी

केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अपना 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर केकड़ी नगर इकाई द्वारा राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में ‘छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अजमेर विभाग प्रमुख मोनू प्रजापत ने ABVP की कार्यपद्धति व रीति-नीति से सभी को अवगत कराया। संस्थान प्रभारी सुरेन्द्र बड़ोला ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अभी से तैयार रहने की प्रेरणा दी।

सांस्कृतिक विरासत को संजोने का किया आग्रह: नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि ABVP ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र को आत्मसात कर विद्यार्थियों के अंतःकरण में राष्ट्रवाद की ज्योति प्रज्वलित करता है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए राष्ट्रवादी संगठन से जुड़कर समाज हित में कार्य करने का आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रितेश जैन व महामंत्री कैलाश चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति होती है और जब संगठन सही दिशा में काम करता है, तो वह समाज और देश को आगे बढ़ाने का काम करता है।

केकड़ी: एबीवीपी के स्थापना दिवस समारोह में मौजूद विद्यार्थी।

दीप प्रज्जवलन से किया शुभारंभ: कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदे व युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक ललित मेवाड़ा, जिला प्रमुख बनवारी लाल बैरवा, जिला संयोजक अभिलेख व्यास, भाग संयोजक अजय जांगिड़, नगर अध्यक्ष मनोज पाराशर, नगर सह मंत्री अवनीश जांगिड़, अंश राजवंशी, कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़, राहुल गुर्जर, अंकित चौरड़िया, यूकेश धनवंत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रियांशु सोनी ने किया। आभार नगर मंत्री प्रवीण सिंह ने जताया।

RELATED ARTICLES