Site icon Aditya News Network – Kekri News

बघेरा ग्राम पंचायत के सभी 17 वार्ड पंचों ने जिला कलक्टर को सौंपा सामूहिक इस्तीफा, सरपंच व व ग्राम विकास अधिकारी पर लगाए मनमानी व भ्रष्टाचार के आरोप

केकड़ी: जिला कलक्टर को सामूहिक इस्तीफा सौंपने आए बघेरा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच।

केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बघेरा ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंचों ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी से परेशान होकर शुक्रवार को अपना इस्तीफा जिला कलक्टर श्वेता चौहान को सौंप दिया। सामूहिक रूप से दिए गए इस्तीफे में पंचों ने बताया कि ग्राम पंचायत में नरेगा और अन्य विकास कार्यों में विगत 4 सालों से भेदभाव किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के चुने हुए सभी वार्ड मेम्बर अपने आत्मसम्मान की रक्षार्थ अपनी स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे रहे है। किसी भी वार्ड मेम्बर के वार्ड में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है।

खुद की मर्जी से करवा रहे विकास कार्य विगत 4 वर्षों से लेकर आज दिनांक तक ग्राम सभा व विशेष ग्राम सभा में वार्ड पंचों द्वारा दिए गए विकास कार्य के प्रस्तावों को प्राथमिकता न देकर अपने फायदे के अनुसार मनमर्जी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे कार्यों का वार्ड पंचों को नजरअन्दाज करके कार्य अपने हितों को देखते हुए करवाए जा रहें है। ग्राम पंचायत में निजी आय के स्रोत जैसे तालाब, नाडी, पंचायती खेत से प्राप्त आय का कोई लेखा जोखा नहीं है।

विकास कार्यों में बरती अनियमितता ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच द्वारा प‌ट्टों के कामों में भारी अनियमितता बरती है जिसमें भारी भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है। वार्ड मेम्बरों के साथ वार्ड की मूलभूत परेशानियों को दूर करने को लेकर भेदभाव किया जा रहा है और किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं होने से हम बेहद दुखी हूं। जिस कार्य के लिए लोगों ने हमें चुनकर ग्राम पंचायत भेजा लेकिन हमारे वार्ड में ग्राम पंचायत व वर्तमान सरकार द्वारा भी कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिससे हमारी छवि खराब हो रही है जिससे आहत होकर हम अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहे हैं।

इन्होंने किए इस्तीफे पर हस्ताक्षर जिला कलक्टर को दिए गए सामूहिक इस्तीफे में वार्ड पंच संजू देवी, बजरंग बैरवा, जरीना बानो, सोसर देवी, गोपीलाल, सीमा देवी, मोहनलाल माली, शैतान गुर्जर, रामअवतार बलाई, भंवरलाल झारोटिया, ब्रजराज कंवर, मदन माली, गणेश कुम्हार, हर्षित योगी, आरती सैन, विमला देवी एवं प्रियंका मीणा (उप सरपंच) ने हस्ताक्षर किए है।

Exit mobile version