केकड़ी, 19 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ने कहा कि अवैध खनन पर रोकथाम के लिए सभी विभागों को सामूहिक प्रयास करने होंगे। आपसी समन्वय से ही वांछित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। वे बुधवार को अवैध खनन, निर्गमन एवं भंडारण के संबंध में आयोजित विशेष निरीक्षण दल की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण में उपयोग लिए जाने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच करने तथा सभी वाहनों के ई—रवन्ना की जांच करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही खान विभाग द्वारा स्थापित की जाने वाली चेक पोस्ट पर पुलिस जाप्ता नियोजित करने, परिवहन एवं राजस्व विभाग के साथ सप्ताह में एक दिन संयुक्त जांच करने एवं ओवरलोड एवं बिना नंबरी वाहनों पर परिवहन के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अवैध मलबे की जांच करेगा राजस्व विभाग हेमानी ने तहसीलदार केकड़ी को निर्देशित किया कि तहसील केकड़ी क्षेत्र में सिवायचक, चरागाह व निजी भूमि का सर्वे किया जाए तथा उक्त स्थानों पर खान मालिकों द्वारा डाले जा रहे अवैध मलबे की जांच कर संबंधित खान मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। इसी के साथ सिवायचक और चारागाह भूमि की सूचना, जमाबंदी एवं नक्शा ट्रेस आदि खनिज विभाग को उपलब्ध करवाए, जिससे उक्त भूमि पर खनिज विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा।

चेक पोस्ट स्थापित करने के दिए निर्देश उन्होंने बजरी के अवैध खनन और निर्गमन की रोकथाम के लिए तहसील केकड़ी में परशुराम सर्किल एवं बोगला रोड पर राजस्व, खनन, पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मचारी और जाप्ता नियुक्त कर चेक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, खान एवं भू विज्ञान विभाग सावर के सहायक खनिल अभियंता मनोज कुमार तंवर, केकड़ी तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा, खनन विभाग के फोरमेन सतीश सिंह चौहान सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।