केकड़ी, 05 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री पदों के लिए चुनाव रविवार को केकड़ी के प्रेम मैरिज गार्डन में हुए। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चला। चुनाव पर्यवेक्षक श्यामलाल बैरवा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, चित्तौड़, उदयपुर, जोधपुर व राजसमंद जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा ने भी मतदान किया। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतपेटियों को अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया। परिणामों की घोषणा आगामी 7 अक्टूबर को मतगणना के बाद की जाएगी।

इन्होंने किया व्यवस्थाओं में सहयोग: मतदान व्यवस्थाओं में केंद्र प्रभारी डॉ. रामदयाल बैरवा, जिला अध्यक्ष कालूराम बैरवा, भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट भेरूलाल बैरवा, अमरचंद बैरवा, रिटर्निंग ऑफिसर सांवतराम बैरवा, संत बिरमदेव महाराज, भंवर लाल बैरवा, बद्रीलाल बैरवा, रामधन बैरवा, सोजीराम बैरवा, दिनेश चौहान, गोपाल बैरवा, किशन लाल बैरवा, देवराज बैरवा, नारायण लाल बैरवा, बनवारी लाल, बजरंग लाल, सुरेश चंद बैरवा, रामचन्द्र बैरवा, पार्षद कुंदन देतवाल, सीताराम बैरवा, रमेश बैरवा, मेवालाल बैरवा, रामप्रसाद बैरवा सहित चुनाव प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
