Wednesday, March 12, 2025
Homeखेलकूदअखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से, बैठक में दिया...

अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी से, बैठक में दिया तैयारियों को अंतिम रूप

केकड़ी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में दसवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 5 जनवरी 2025 तक पटेल मैदान में किया जाएगा। क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि आयोजन को लेकर मनीष शर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई तथा आपसी चर्चा के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया तथा नवीन सदस्यों को जोड़ा गया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर क्लब के सुरेंद्र सिंह खंगारोत, महेंद्र पाल सिंह, गोपाल सागर, हारून रशीद, हरिनारायण बिदा, दिनेश चौहान, नीरज गदिया, सुधीर सेन, महावीर साहू, सांवरलाल जाट, विनय भाटी, प्रज्वल टांक, दौलत, हनुमान टेलर, कालूराम खटीक, सत्यनारायण उचेनिया, मोहम्मद रफीक, नितेश जेतवाल, दिनेश चौधरी, मुकेश चौधरी, रामप्रसाद तेली, अनिल सागर, देवन गुर्जर, वसीम, पिंटू साहू सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES