Site icon Aditya News Network – Kekri News

विद्यालय की जमीन से तारबंदी हटाने का आरोप, प्रबंधन ने खटखटाया पुलिस का दरवाजा

केकड़ी: जगदीशपुरा विद्यालय की जमीन की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीमेंट के पोल, जिन्हें अतिक्रमियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

केकड़ी, 8 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जगदीशपुरा की जमीन से कतिपय लोगों द्वारा तारबंदी हटाने का मामला सामने आया है। विद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में अतिक्रमियों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत में विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता अटारिया ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के पास विद्यालय भवन से सार्वजनिक शौचालय तक की जमीन का पट्टा है। उक्त जमीन पर कतिपय लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिसे 7 अप्रैल 2025 को नगर परिषद प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया था।

क्षतिग्रस्त किए पोल अतिक्रमण हटाने के बाद भूमि की सुरक्षा के सीमेंट के पोल लगाकर तारबंदी करवाई गई थी। लेकिन मंगलवार को अतिक्रमियों ने तारबंदी को हटा दिया तथा सीमेंट के खंबो को नीचे गिरा दिया। इस दौरान कतिपय अतिक्रमियों ने विद्यालय में आकर गाली गलौज की व राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिससे विद्यालय में चल रही पांचवीं बोर्ड की परीक्षा प्रभावित हुई। विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केकड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी है व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने एवं तारबंदी वापस करवाने की मांग की है।

Exit mobile version