केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के भिनाय तहसील के बड़ली गांव के नायक समाज के लोगों ने श्मशान भूमि से अवैध खनन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को भिनाय तहसीलदार नीलम राठौड़ को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम बड़ली में स्थित नायक समाज की श्मशान भूमि में पिछले एक माह से जेसीबी की मदद से बजरी माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध बजरी खनन के कारण कई शवों की अस्थियां जमीन से निकल कर बाहर आ गई है।
मनमानी कर रहे खनन माफिया ज्ञापन में आरोप लगाया कि अवैध रूप से किए जा रहे बजरी खनन के कारण अस्थियों की दुर्गति हो रही है। जिससे समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। श्मशान भूमि से खनन के लिए मना करने के बावजूद बजरी माफिया अपनी मनमानी कर रहे है। ऐसे में यहां बजरी खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जाए तथा अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर नायक समाज के कई लोग मौजूद रहे।