केकड़ी, 23 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नागोला स्थित किसान सेवा केंद्र पर सोमवार को समय पर बीज नहीं मिलने से किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसानों ने कृषि पर्यवेक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन पर भेदभावपूर्ण तरीके से बीज वितरण करने का आरोप लगाया। किसानों ने आरोप लगाया कि कृषि पर्यवेक्षक नारायण लाल अपने चहेतों को ही बीज वितरित कर रहे है। जिससे अन्य जरूरतमंद किसान वंचित रह गए हैं। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को एक लिखित शिकायत भेजी है। जिसमें वितरित किए गए बीज की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से नागोला में खाद और बीज की कमी के कारण वे परेशान है।

नारेबाजी कर जताया आक्रोश: ग्रामीणों ने बताया कि मूंग, उड़द, मक्का और ज्वार का बीज नहीं मिलने से किसानों में विशेष रूप से नाराजगी है। उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि सरकार केवल योजनाओं की घोषणा कर रही है, लेकिन धरातल पर किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही है। उनका आरोप है कि नागोला कृषि सेवा केंद्र में पूरी तरह से मनमानी और भेदभाव के आधार पर बीज का वितरण किया गया है। समय रहते खाद व बीज नहीं मिलने से किसान अपनी बुवाई को लेकर चिंतित हैं।
