Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनकेकड़ी पालिका क्षेत्र में शहरी सेवा शिविर के स्थानों में संशोधन, इस...

केकड़ी पालिका क्षेत्र में शहरी सेवा शिविर के स्थानों में संशोधन, इस जगह लगेंगे आगामी शिविर

केकड़ी, 05 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देश पर नगर पालिका केकड़ी द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविर 2025 के आगामी स्थानों में संशोधन किया गया है। उपखण्ड अधिकारी व अधिशासी अधिकारी दीपांशु सांगवान ने बताया कि वार्ड संख्या 29 से 32 के लिए 6, 7, 8 व 9 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास, वार्ड संख्या 33 से 36 के लिए 10, 11, 13 व 14 अक्टूबर को दण्ड का रास्ता स्थित सिखवाल छात्रावास एवं वार्ड संख्या 36 से 40 के लिए 15, 16 व 17 अक्टूबर को राजपुरा रोड स्थित पारीक संस्था में शिविर का आयोजन होगा।  

RELATED ARTICLES