Site icon Aditya News Network – Kekri News

कुख्यात धनसिंह को हथियार सप्लाई करने वाला ‘डी गैंग’ का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, पांच हजार रुपए का ‘इनामी’ डेढ़ साल से चल रहा था फरार

केकड़ी: सरवाड़ पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात धनसिंह को हथियार उपलब्ध कराने वाला शातिर बदमाश।

केकड़ी, 13 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना पुलिस ने कुख्यात धनसिंह को हथियार उपलब्ध करवाने वाले ‘डी गैंग’ के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर ​जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी ध​नसिंह गैंग का सक्रिय बदमाश है तथा पिछले डेढ़ साल से फायरिंग व जानलेवा हमले जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि 2 नवंबर 2025 को पुलिस ने मुलजिम धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रतापसिंह (46) पुत्र गजराज सिंह जाति राजपूत निवासी पीपरोली थाना सराना जिला अजमेर को गिरफ्तार किया था तथा उसके कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो 12 बोर बंदूकें, 06 जिंदा कारतूस व तीन गोल ग्रेनेडनुमा विस्फोटक जब्त किए थे।

पूछताछ में हुआ अहम खुलासा: पुलिस ने आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तथा धनसिंह से पूछताछ शुरू की। गहन पूछताछ में खुलासा हुआ कि धनसिंह को ये हथियार व गोला-बारूद वांछित अपराधी शिवराज सिंह उर्फ शिवसा पुत्र सुमेर सिंह निवासी जडावता थाना नरैना जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा उपलब्ध कराए गए है। इस खुलासे के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना (इंटेलिजेंस) के आधार पर शिवराज सिंह की तलाश की और उसे डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक प्रकरण: पुलिस के अनुसार आरोपी शिवराज सिंह के खिलाफ केकड़ी सदर, बिजयनगर व दूदू में आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदित राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में सरवाड़ थानाधिकारी गिरिराज, सराना थानाधिकारी उगमा राम, सरवाड़ थाना पुलिस के कांस्टेबल राजकिरण, शुभकरण, हरिराम व दातार सिंह एवं सरवाड़ थाना पुलिस के कांस्टेबल हनुमान ने अहम भूमिका निभाई है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

Exit mobile version