Site icon Aditya News Network – Kekri News

पदयात्रियों में नजर आ रहा भक्ति का अद्भुत नजारा, 45 किलो के कपड़े के घोड़े को कंधे पर लेकर चल रहे श्रद्धालु, 600 किलोमीटर का करेंगे सफर

केकड़ी: 45 किलो वजनी कपड़े के घोड़े को कंधे पर लेकर चलता पदयात्री।

केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए जा रहे पदयात्रियों से केकड़ी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। हर दिन सैकड़ों यात्रियों के जत्थे पुराने कोटा मार्ग से होकर गुजर रहे है। जिससे पूरे रास्ते बाबा रामदेव के जयकारे गूंजते रहते है। इन पदयात्रियों में कोटा से आए एक विशेष दल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ये यात्री 45 किलो वजनी एक कपड़े का घोड़ा लेकर चल रहे हैं।

20 दिन में पूरा होगा सफर: 5 फीट ऊंचे और 6 फीट लंबे इस घोड़े को बारी-बारी से कंधों पर रखकर ये 10 सदस्य 600 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। पदयात्रियों बादल व देव ने बताया कि उनका दल कोटा से निकला है और वे रोजाना करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय करते है। 20 दिनों की यात्रा के बाद वे रामदेवरा पहुंचेंगे। जहां इस कपड़े के घोड़े को बाबा रामदेव के मंदिर में चढ़ाया जाएगा।

सेवा के लिए लगाए भंडारे: केकड़ी से गुजर रहा यह मार्ग टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, सवाई माधोपुर व बारां एवं मध्य प्रदेश के गुना, बीना व ग्वालियर जैसे कई जिलों के हजारों यात्रियों का मुख्य रास्ता बन गया है। ये यात्री केकड़ी से भिनाय, मसूदा, ब्यावर, बर, जैतारण, बिलाड़ा, जोधपुर, डेचू व पोकरण होते हुए रामदेवरा पहुंचेंगे। इन यात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह भंडारे भी लगाए गए है।

Exit mobile version