Site icon Aditya News Network – Kekri News

डाई नदी के तेज बहाव में बहा बुजुर्ग, एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन, नदी पार करते समय हुआ हादसा

केकड़ी: डाई नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते एसडीआरएफ के जवान।

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना क्षेत्र के छाबड़िया गांव में डाई नदी के पानी के बहाव में एक बुजुर्ग बह गया। बुजुर्ग की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छाबड़िया निवासी महावीर जैन पुत्र अमोलक जैन ‌बुधवार शाम 4 के लगभग नदी के दूसरे छोर पर अपने जानवरों को बाड़े में बांधकर घर आ रहा था। इसी दौरान नदी पार करते समय असंतुलित होकर डाई नदी के पानी के तेज बहाव में बह गया।

एसडीआरएफ ने शुरू की तलाश: बुजुर्ग जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात को अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। सिटी थाने के हैड कॉन्स्टेबल कालूराम ने बताया कि डाई नदी में पानी का बहाव आज सुबह अचानक से तेज हो गया है। पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।

केकड़ी: जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर धुवांलिया की रपट पर बहता पानी और उसमे से निकलते वाहन।

धुवांलिया की रपट पर आया पानी: गौरतलब है कि मंगलवार रात को डाई नदी के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद डाई नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। लसाडिया बांध के निकट जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर धुवांलिया की रपट पर भी पानी आ गया है। रपट पर करीब एक फीट से अधिक पानी बह रहा है। छोटे वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद हो गया है। लसाड़िया बांध की चादर लगातार चल रही है।

Exit mobile version