Thursday, July 31, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिश्री केकड़ाधीश बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, विधायक गौतम...

श्री केकड़ाधीश बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, विधायक गौतम ने की बड़ी घोषणाएं

केकड़ी, 04 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री केकड़ाधीश बालाजी मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट की बैठक का आयोजन मंगलवार को मंदिर प्रांगण में किया गया। बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम सहित ट्रस्ट मंडल के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में मंदिर के जीर्णोद्धार व भविष्य की निर्माण योजनाओं के बारे में गहन विचार-विमर्श आगे की रूपरेखा तय की गई। जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन व पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए पानी की टंकी बनवाने की घोषणा की। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपए का सहयोग देने की भी घोषणा की।

गर्मजोशी से किया स्वागत: विधायक महोदय की इस पहल का सभी ट्रस्ट पदाधिकारियों व उपस्थित सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक महोदय की घोषणा से प्रेरणा लेते हुए ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों व भामाशाहों ने भी मंदिर निर्माण के लिए अपनी-अपनी तरफ से सहयोग राशि देने की घोषणा की। बैठक के दौरान धनराज चौधरी, राम रतन पटेल, भागचंद सुंडा, पुखराज पटेल, प्रधान पटेल, भागचंद चौधरी, निरंजन तोषनीवाल, पीटीआई सांवर लाल, पूर्व पार्षद श्योजीराम, किशन पटेल, छीतर जाट, माधो चौधरी, सुखलाल नसावत, सत्यनारायण लोमरोड आदि ने भी सहयोग राशि देने की घोषणा की।

RELATED ARTICLES