Thursday, May 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजहाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसी मासूम, प्राथमिक उपचार के...

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसी मासूम, प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर—जयपुर ​बाइपास स्थित नायकों की कॉलोनी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 12 वर्षीय मासूम बालिका गंभीर रूप से झुलस गई। बालिका को झुलसी हालत में राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए अजमेर रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार हादसे में बालिका लगभग 90 प्रतिशत झुलस चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालपुरा जिला टोंक निवासी 12 वर्षीय बालिका अपने ननिहाल आई हुई थी। सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे बालिका छोटे नाना के घर पर खेलते समय छत पर चली गई।

बच्ची की हालत नाजुक छत के पास से गुजर रही विद्युत विभाग की 33 केवी हाईटेंशन लाइन ने ढीले तारों की वजह से बालिका को लगभग 8 फीट दूर से ही अपनी ओर खींच लिया, जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। करंट लगने से बालिका बुरी तरह झुलस गई और नीचे गिरने से उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई। घटना के समय मौजूद युवक ने बालिका को संभाला तथा राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। पीड़िता के नाना ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

RELATED ARTICLES