Site icon Aditya News Network – Kekri News

पिता-पुत्री पर जानलेवा हमले से फूटा आक्रोश, बाजार बंद कर किया प्रदर्शन, बुलडोजर कार्रवाई की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी: भिनाय के नागोला कस्बे में प्रदर्शन करते कस्बेवासी।

केकड़ी, 12 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय उपखण्ड के नागोला कस्बे में बुधवार शाम नाली की सफाई के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने एक पिता और उनकी पुत्री पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अजमेर रेफर किया गया है, जबकि पिता को भी गंभीर चोटें आई है। घटना से पूरे नागोला कस्बे में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके विरोध में गुरुवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

केकड़ी: भिनाय के नागोला कस्बे में टायर जलाकर प्रदर्शन करते कस्बेवासी।

क्या है मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम एक युवती अपने घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी। इस दौरान नाली का कचरा डालने को लेकर उसका समुदाय विशेष के पड़ोसी से मामूली विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने पिता-पुत्री पर लकड़ी और सरिये से हमला कर दिया। हमले में ​पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे भिनाय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी: गुरुवार सुबह घटना का पता चलते ही नागोला के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भिनाय उपखण्ड अधिकारी सुनील जिंगोनिया, तहसीलदार नीलम राठौड़, नायब तहसीलदार राजेश कुमार राजोरिया, भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश का प्रयास किया।

केकड़ी: भिनाय के नागोला कस्बे में प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

अनैतिक गतिविधियों का आरोप: कस्बेवासियों का आरोप है कि नागोला में समुदाय विशेष के लोगों ने कई स्थानों पर अतिक्रमण कर रखा है तथा अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है। उन्होंने प्रशासन से इनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने एवं हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होने तक प्रदर्शन समाप्त करने से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और घटना में लिप्त आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version