केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माहेश्वरी प्रगति मंडल केकड़ी की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार रात्रि को संरक्षक बाबूलाल बजाज व शिवप्रसाद मांगधना की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन कर अनिल राठी को अध्यक्ष, दिनेश राठी को मंत्री, शैलेश झंवर को कोषाध्यक्ष, आनंदी राम सोमानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश हेड़ा को उपाध्यक्ष, राकेश लोगड़ को अंकेक्षक एवं हर्ष राठी को प्रवक्ता बनाया गया।
ये रहे मौजूद बैठक में रमेश चंद मांगधना, मुकेश राठी, रूपनारायण राठी, नाथूलाल न्याति, बद्री प्रसाद बसेर, मुकेश राठी, सुरेश राठी, दिलीप राठी, चमन प्रकाश झंवर, सत्यनारायण बसेर, अभिषेक मंत्री, अनिल बसेर, राकेश तोषनीवाल, विष्णु छापरवाल, मनोज बाहेती, सुनील राठी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।