Site icon Aditya News Network – Kekri News

पेंशनर समाज का वार्षिक अधिवेशन, 72 वरिष्ठ पेंशनरों व भामाशाहों का किया सम्मान

केकड़ी: पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेशन में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा केकड़ी का वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ पेंशनर्स सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, कोषाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, पूर्व विधायक गोपाल धोबी, विशनदास हंसचंदानी, सुरेश चंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष अजमेर, एपी गौड़ उपाध्यक्ष अजमेर, पारसमल जैन प्रधानाचार्य केकड़ी व रामकरण चौधरी मुख्य संरक्षक केकड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र जैन ने की।

केकड़ी: वरिष्ठ पेंशनर का अभिनन्दन करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

छात्राओं ने की सरस्वती वंदना शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण, शोल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने पेंशनर की लंबित मांगों से अवगत कराया। सचिव कैलाश चंद्र पारीक ने वार्षिक प्रतिवेदन एवं सह सचिव राधाकृष्ण जोशी ने सन् 2023 का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

केकड़ी: पेंशनर समाज के वार्षिक अधिवेशन में मौजूद पेंशनर्स।

शोल ओढ़ाकर किया पेंशनर का अभिनन्दन अतिथियों ने 80 वर्षीय 38 पेंशनर, 75 वर्षीय 34 पेंशनर व भामाशाहों एवं टोडारायसिंह, सावर, सरवाड़, कादेड़ा, भिनाय, जूनियां, नसीराबाद व पुष्कर शाखा के अध्यक्षों का माल्यार्पण, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पेंशनर्स समाज का प्रांतीय सम्मेलन केकड़ी में आयोजित करवाने एवं समस्त खर्चा स्वयं के द्वारा वहन करने की घोषणा की। संचालन जगदीश लाल विजय एवं बिरदीचंद वैष्णव ने किया।

Exit mobile version