Site icon Aditya News Network – Kekri News

अंसारी समाज ने लिया बड़ा निर्णय, अब शादी समारोह में नहीं बजेगा डीजे व बैंड बाजा

केकड़ी: बैठक में मौजूद अंसारी समाज के लोग।

केकड़ी, 06 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंसारी समाज की बैठक का आयोजन भट्टा कॉलोनी स्थित रज्जाकी मेंशन में किया गया। बैठक में आगामी 30 सितंबर को सरवाड़ में आयोजित होने वाले इज्तेमाई शादी सम्मेलन के बारे में चर्चा की गई तथा बालिग बच्चे एवं बच्चियों का मुस्तकबिल संवारने के लिए इज्तेमाई शादी सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई। रजिस्ट्रेशन की तारीख 1 मार्च से 30 अगस्त 2024 तक रखी गई है। इसी के साथ समाज सुधार की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें शादी में बिंदोरी एवं राती जगा कार्यक्रम में डीजे एवं बैंड बाजा बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। बाहर से आने वाली बारात में भी डीजे व बैंड बाजा बिंदोरी पर प्रतिबंध रहेगा। शादी का लगन लिखते समय ये सभी बातें साफ साफ लिखी जाएगी। इसी के साथ मायरा एवं जामना में कपड़े देखने आने वालों के लिए कपड़े के बजाए लिफाफे में इच्छानुसार नगद राशि रखे जाने का निर्णय लिया गया।

नवीन कार्यकारिणी का किया गठन बैठक के दौरान अंसारी समाज की कमेटी का गठन कर शफीक अहमद अंसारी को सदर, अब्दुल्ला अंसारी को नायब सदर, नवाब अली को सचिव, अब्दुल हक टेलर को सह सचिव, मोहम्मद सलीम हांसीवाल को कोषाध्यक्ष, रईस अंसारी का सह कोषाध्यक्ष एवं बशीर मोहम्मद पंवार, आमीन अंसारी, मोहम्मद सलीम पंवार, अब्दुल्लाह अंसारी, तैय्यब अंसारी, खालिक मोहम्मद अंसारी, इस्माइल अंसारी किराना, मोहम्मद जाकिर अंसारी मिस्त्री, मुजीबुरर्रहमान, फिरोज अंसारी (सेठी), अशफाक अंसारी, मोहम्मद अकरम पंवार, मोहम्मद माबुद अंसारी, मोहम्मद इकबाल रोक्सी टेलर व मोहम्मद शफी को कार्यकरिणी सदस्य बनाया गया।

Exit mobile version