Site icon Aditya News Network – Kekri News

असामाजिक तत्वों ने ताला तोड़कर उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन में किया प्रवेश, शराब पार्टी के बाद जमकर की तोड़फोड़, सामान भी चुराए

फाइल फोटो

केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय ब्लॉक के बड़ला गांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर शराब पार्टी की तथा शराब सेवन के बाद यहां जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने यहां से सामान भी चोरी कर लिया। बताया जाता है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन को फिलहाल हैंडओवर भी नहीं किया गया है। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।

केकड़ी: नागोला के समीप बड़ला स्थित नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र की खिड़कियों के टूटे कांच।

बिखरे पड़े है कांच के टुकड़े ठेकेदार नटवर सिंह ने बताया कि शनिवार रात्रि को असामाजिक तत्वों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा पहले यहां शराब पार्टी की, इसके बाद तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के कारण अस्पताल के बरामदे में जगह-जगह दरवाजे और खिड़कियों के कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। बदमाश यहां से पानी की मोटर, पानी की टंकी, पंखे, ट्यूबलाइट आदि सामान भी चोरी कर ले गए।

Exit mobile version