Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनसफाई कर्मचारी भर्ती के लिए 4 मार्च को शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया,...

सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए 4 मार्च को शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया, केकड़ी में 74 एवं सरवाड़ में 47 पदों पर होगी भर्ती, मूल्यांकन के लिए तीन माह तक करनी होगी साफ सफाई

केकड़ी, 03 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्वायत्त शासन विभाग की ओर से निकाली गई सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च को शुरु होगी। विभाग ने प्रदेश के 186 निकायों के लिए 24 हजार 797 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी किया। इसमें केकड़ी नगर परिषद में 74 एवं सरवाड़ नगर पालिका में 47 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 4 मार्च से 24 मार्च की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा होने के बाद नाम, पता, फोटो या किसी अन्य में बदलाव करना होगा तो अभ्यर्थियों को 27 मार्च से 2 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा।

भर्ती कैलेंडर में किया बदलाव इस बार डीएलबी की ओर से जारी किए गए भर्ती कैलेंडर में बदलाव किया गया है। पहले भर्ती का आधार साक्षात्कार रखा गया था, लेकिन नई सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए लॉटरी सिस्टम के अलावा मूल्यांकन प्रक्रिया भी रखी है। जिस निकाय में जितने पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं उन आवेदनों के तीन गुना आवेदनों में से लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित हुए अभ्यर्थियों से तीन माह तक नालों की सफाई, शहर के प्रमुख बाजारों में साफ सफाई, सीवरेज सहित नालियां साफ करवाकर देखी जाएगी। यही इनका मूल्यांकन का आधार रहेगा।

18 से 40 साल आयु वाले अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन सफाई भर्ती में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पिछले साल जून में निकली भर्ती में आवेदन कर दिया है उन्हें फिर से आवेदन की जरूरत नहीं होगी। 18 से 40 साल के अभ्यर्थी सफाई कर्मचारी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए अपनी एसएसओ आईडी से भी आवेदन किया जा सकेगा। इस बार जारी भर्ती विज्ञापन में सभी अभ्यर्थियों को अपना नया जनाधार कार्ड अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। एक वर्ष के अनुभव के अलावा राजस्थान का मूल निवासी मांगा गया है। अभ्यर्थी डीएलबी की विभागीय वेबसाइट https://lsg.urban.rajasthan.gov.in पर आवेदन करने के साथ ही पूरी जानकारी देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES