Site icon Aditya News Network – Kekri News

रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाईन भरने होंगे आवेदन, 15 जनवरी अंतिम तिथि, बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 16 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। अभ्यर्थी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो पारियों में आयोजित होगी। सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन किया जा सकता है।

वेबसाइट पर उपलब्ध है सभी जानकारियां रीट परीक्षा 2024 से संबंधित सभी जानकारियां और आवेदन लिंक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल एक व दो के लिए 550 रूपए परीक्षा शुल्क रखा गया है। कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रूपए शुल्क देना होगा। इस बार रीट परीक्षा के पैटर्न में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसमें पांचवां विकल्प (पांचवा ऑप्शन) शामिल किया गया है। यह बदलाव परीक्षा को अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो

दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा शर्मा ने बताया कि रीट 2024 परीक्षा दो अलग-अलग स्तरों (लेवल) की होगी, जो एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि दोनों परीक्षाओं के संचालन में कोई परेशानी न हो। प्रथम पारी की परीक्षा 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

सभी जिला मुख्यालय पर होगी परीक्षा अभ्यर्थी अधिक होने की स्थिति में परीक्षा का एक दिन बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।

संबंधित समाचार पढ़िए…

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) की तारीख का ऐलान, एक महीने तक कर सकेंगे आवेदन, ओएमआर शीट में पहली बार मिलेंगे 5 ऑप्शन

Exit mobile version