Site icon Aditya News Network – Kekri News

अर्हम कटारिया को मिला ‘ऑल इंडिया ज्ञानार्ष अवार्ड’, 12वीं वाणिज्य संकाय में किया था टॉप

केकड़ी: अर्हम कटारिया को सम्मानित करते अतिथि।

केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल के पूर्व छात्र अर्हम कटारिया को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की 12वीं परीक्षा में वाणिज्य संकाय के अंतर्गत केकड़ी शहर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर ऑल इंडिया ज्ञानार्ष अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रख्यात दिगम्बर जैन संत सराकोद्धारक आचार्य श्री ज्ञानसागरजी महाराज द्वारा प्रणीत संगठन ज्ञानार्ष परिवार की ओर से पंचम आचार्य स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय 25वें अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

हरियाणा में आयोजित हुआ समारोह: यह समारोह हरियाणा प्रांत के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र आदिनाथपुरम, रानीला (चरखी दादरी) में वर्षायोग प्रवास के लिए विराजमान आचार्य ज्ञानसागरजी द्वारा अंतिम दीक्षित गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी ससंघ के सान्निध्य में रविवार को आयोजित किया गया। गौरतलब है कि छात्र अर्हम कटारिया पुत्र संजय कटारिया ने इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर केकड़ी शहर में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित किया था।

Exit mobile version