Site icon Aditya News Network – Kekri News

मतस्य निरीक्षक दल के साथ मारपीट, अधिकारी का मोबाइल छीना, राजकार्य में पहुंचाई बाधा, पुलिस ने दर्ज किया केस

सावर पुलिस थाना (फाइल फोटो)

केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सावर थाना पुलिस ने मतस्य निरीक्षक दल के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने एवं राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में एक नामजद आरोपी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। मतस्य विभाग जयपुर के सहायक निदेशक मनोज कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीसलपुर बांध क्षेत्र से आ रही शिकायतों पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वे मंगलवार को राजकीय वाहन में अपनी टीम के साथ नापाखेड़ा स्थित बनास नदी पर पहुंचे थे।

एकराय होकर आए आरोपी यहां टीम द्वारा बांध के जलभराव क्षेत्र में अवैधानिक मतस्य आखेट की चेकिंग की जा रही थी। टीम में मेघ सिंह मीणा, विजेन्द्र सिंह, मोहम्द वसीम एवं चालक इंद्रजीत मीना उनके साथ थे। इस दौरान टीम को सावर पुलिया नापाखेड़ा के पास पानी के किनारे पर एक नाव जिसमे लगभग 30 किलो फसला जाल रखा हुआ था, नजर आई। टीम जाल आदि को नियमानुसार जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान अपने 8—10 साथियों के साथ एकराय होकर आए नापाखेड़ा निवासी उम्मेद मीणा पुत्र शैतान मीणा ने उनकी टीम पर हमला कर दिया।

राजकीय वाहन को किया क्षतिग्रस्त उक्त लोगों ने टीम के साथ मारपीट करते हुए फसला, जाल, चप्पू, सरकारी दस्तावेज व एक स्मार्ट फोन आदि छीन लिए। इस दौरान उन्होंने राजकीय वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा टीम के सदस्यों को जान से मारने की एलानियां धमकी दी। पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (नवीन कानून) की विभिन्न धाराओं समेत 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच थानाधिकारी सुमन चौधरी कर रही है।

Exit mobile version