Site icon Aditya News Network – Kekri News

बातों में लगाकर बदला एटीएम कार्ड, खाते से रुपए निकाल कर रोडवेज चालक के साथ की ठगी

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 03 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां एटीएम बूथ में रुपए निकलवाने गए रोडवेज बस चालक का कार्ड बदल कर 88 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शहर थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर जांच की गुहार लगाई है। मुंडिया रामसर जिला जयपुर निवासी गोविन्द नारायण टेलर पुत्र नाथूलाल टेलर ने रिपोर्ट दी कि वह राजस्थान रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत है। शनिवार को दिन में वह बस स्टैण्ड शनि मंदिर के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रुपए निकलवाने गया था।

सहयोग का किया नाटक जब काफी देर तक रुपए की निकासी नहीं हुई तो वहां मौजूद दो युवकों ने रुपए निकालने में सहयोग करने का नाटक किया तथा मौका देख कर कार्ड बदल लिया। रुपए नहीं निकलने पर वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद मोबाइल पर निकासी के मैसेज आए तो ठगी का अहसास हुआ। बैंक जाकर मालूम किया तो पता चला कि उक्त कार्ड से अज्ञात बदमाशों ने कुल 4 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 88 हजार रुपए निकाल लिए है। पुलिस ने पीड़ित से रिपोर्ट लेकर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version