Wednesday, January 21, 2026
Homeक्राइम न्यूजपरिवार पर धारदार हथियार से हमला, एक युवक गंभीर घायल, पुलिस ने...

परिवार पर धारदार हथियार से हमला, एक युवक गंभीर घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी, 01 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना इलाके के ग्राम देवलिया कलां में जानलेवा हमले में एक ग्रामीण घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि देवलिया कलां निवासी कैलाशचंद्र की पत्नी ने थाने में जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका पति कैलाशचंद अपने पुत्र रामावतार के साथ शनिवार रात अपने भाई नाथू के घर खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रमेशचंद्र, कालू, हरी, रामचंद्र, जीतेन्द्र तेली व माया, सीता, पूजा, नंदू देवी व तीन-चार अन्य व्यक्तियों ने रास्ता रोककर कुल्हाड़ी व सरिए से रामावतार पर हमला कर दिया।

आस पडोस के लोगों ने छुड़वाया हमले में कुल्हाड़ी के प्रहार से रामावतार के सिर में गंभीर चोटें आई। वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। घटना स्थल पर बीच-बचाव करने पहुंची कैलाशचंद की पत्नी के साथ भी आरोपियों ने गाली गलौच की व मारपीट कर कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र करने की कोशिश की। साथ ही जान से मारने की एलानिया धमकी दी। पति कैलाशचंद्र ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। चिल्लाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने आकर बीच बचाव कर छुड़वाया।

आए दिन करते है मारपीट रिपोर्ट में बताया कि आरोपीगण आए दिन उनके साथ मारपीट करते रहते हैं। जिनकी कई बार पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी। पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धारदार हथियार के हमले में घायल रामावतार, कैलाश, झूमा, सोराज व बरजी को देवलिया कलां से भिनाय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रामावतार की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES