केकड़ी, 06 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भिनाय पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम बड़ली में करीब 100 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है। भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए ग्राम बड़ली में भारी मात्रा में बजरी स्टॉक होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल खनन विभाग के सर्वेयर महेन्द्र सिंह एवं देवलियांकला के नायब तहसीलदार प्रकाशचंद को सूचित किया गया। पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने जब मौके पर छापेमारी की, तो वहां लगभग 100 टन अवैध बजरी का स्टॉक पाया गया। प्रशासन द्वारा फिलहाल इस स्टॉक को संबंधित खातेधारक की सुपुर्दगी में देने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही टीम द्वारा नदी क्षेत्र और अन्य संभावित स्थानों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

लगतार जारी रहेगा अभियान: थानाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाया जा रहा यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल संजीव, कांस्टेबल मनीष, चालक नरेन्द्र पूनिया व कांस्टेबल शैतान ने अहम भूमिका निभाई है।


