केकड़ी, 11 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ साल की मासूम के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक युवक कुरकुरे दिलाने के बहाने मासूम को बाइक पर बैठा कर ले गया तथा पास के गांव के खेतों में ले जाकर दुराचार का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर खेत मालिक मौके पर पहुंचा और बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया।
ग्रामीणों ने की आरोपी को धुनाई घटना का पता चलते ही मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर मासूम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।