Site icon Aditya News Network – Kekri News

कुरकुरे दिलाने के बहाने खेत में ले जाकर बालिका से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 16 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के दादा ने गत 10 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक युवक कुरकुरे दिलाने के बहाने उसकी मासूम पोती को बाइक पर बैठा कर पास के गांव के खेत में ले गया। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां युवक बालिका के साथ दुराचार का प्रयास करता मिला।

केकड़ी का है आरोपी लोगों ने बच्ची को युवक के चंगुल से छुड़ाकर परिजन को सौंप दिया तथा युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़िता के दादा की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तथा विस्तृत अनुसंधान के बाद आरोपी दीपक उर्फ दीपू माली (25) पुत्र मिश्रीलाल माली निवासी धानमण्डी के सामने, केकड़ी को गिरफ्तार कर लिया।

केकड़ी: सरवाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में बालिका से दुराचार के प्रयास का आरोपी।

पुलिस टीम में ये है शामिल पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सरवाड़ थानाधिकारी जगदीश चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के एएसआई रामसिंह, सरवाड़ थाना पुलिस के कांस्टेबल कल्याण सिंह व गणेश शामिल है।

संबंधित समाचार पढ़िए…

मासूम से दुराचार का प्रयास, शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्ची को कराया मुक्त, आरोपी की लगाई धुनाई

Exit mobile version