केकड़ी, 30 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माहेश्वरी नवयुवक मण्डल केकड़ी द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का शुभारंभ सोमवार रात्रि को सतीश मालू के मुख्य आतिथ्य एवं शिवप्रसाद तोषनीवाल, सुभाष बियानी, माहेश्वरी मण्डल अध्यक्ष टीकम चन्द आगीवाल व क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां अम्बे की आरती एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस दौरान युवक युवतियों ने गरबा नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

बच्चों की प्रतिभा ने किया प्रभावित: नवयुवक मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर बियानी ने बताया किआयोजन में माहेश्वरी समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम दिन का विशेष आकर्षण बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही। जिसमें नन्हें-मुन्नों ने विविध परिधानों व किरदारों में मंच पर आकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल पदाधिकारियों ने किया। अतिथियों ने समाज की एकता व संस्कृति संरक्षण पर जोर दिया।
