केकड़ी, 08 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा भारतीय नववर्ष 2081 की पूर्व संध्या पर रंगोली सजाकर नववर्ष का स्वागत किया गया। परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि हर्ष वर्ष की भांति इस वर्ष भी केकड़ी के हृदय स्थल घंटाघर चौराहे पर विशाल रंगोली सजाई गई। जिसमें नववर्ष के स्वागत संदेश दिया गया और 501 दीपों को प्रज्वलित कर दीपदान किया गया।
ये रहे मौजूद इस मौके पर महिला प्रमुख ममता विजय, आभा बेली, राधा महेश्वरी, रेखा सोमानी, अरुणा लोगड़, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, सचिव दिनेश वैष्णव, विष्णु कुमार तेली, रामनिवास जैन, विमल कोठारी, कैलाश चंद जैन, राकेश लोगड़, सर्वेश विजय, सूर्य प्रकाश विजय, किशन प्रकाश सोनी, निहालचंद मेड़तवाल, महावीर पारीक सहित कई सदस्य मौजूद रहे।