केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा श्री महाराजा अजमीढ़ जयंती का दो दिवसीय उत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में केकड़ी शहर सहित उपखंड केकड़ी के समस्त स्वर्णकार बंधु उपस्थित रहे। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष गोपालचंद साड़ीरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के सभी परिवार शामिल हुए। सुबह यज्ञ (अग्निहोत्र) में वैदिक मंत्रों से आहुतियां दी गई। उसके बाद विभिन्न बोलियों लगाई गई।

ये रहे भाग्यशाली जिसमें दीपक की बोली ओमप्रकाश सारडीवाल, बग्गी की बोली कैलाश साड़ीरवाल मेवदाकला, प्रथम घोड़ी की बोली मनीष डसानिया व द्वितीय घोड़ी की बोली बुद्धिप्रकाश सोनी के नाम रही। बाद में महाराजा अजमीढ़ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के विभिन्न मार्ग सदर बाजार, घंटाघर, अजमेरी गेट, खिड़की गेट, होते हुए संस्था भवन पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में महाराजा अजमीढ़ की भव्य झांकी, बग्गी, घोड़ा, घोड़ियां आकर्षण का केंद्र रहे।
पुष्पवर्षा से किया स्वागत शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया। खिड़की गेट पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा सम्पन्न होने के बाद समाज का सामूहिक भोज हुआ। जिसमे समाज के सभी जने सपरिवार शामिल हुए। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे स्वर्णकार समाज के वरिष्ठजन जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है, ऐसे 15 पुरुष एवं 16 महिलाओं का शॉल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

प्रतिभाओं को नवाजा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उन 23 प्रतिभाओं, तीन नवनियुक्त कार्मिकों एवं 14 राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इसी के साथ 16 अक्टूबर को आयोजित विभिन्न खेलकूद व अन्य प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रहे कुल 50 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।