Saturday, November 15, 2025
Homeसमाजमुनि संघ का मंगल प्रवेश, जैन समाज ने की भव्य आगवानी, शीतकालीन...

मुनि संघ का मंगल प्रवेश, जैन समाज ने की भव्य आगवानी, शीतकालीन प्रवास शुरू, धर्म आराधना का उत्साह

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमूण मुनि प्रणीत सागर महाराज व क्षुल्लक विधेय सागर महाराज का शीतकालीन प्रवास के तहत रविवार को बोहरा कॉलोनी स्थित नेमिनाथ जैन मंदिर में मंगल प्रवेश हुआ। सकल जैन समाज के धर्मावलंबियों ने गाजे-बाजे के साथ मुनि संघ की भव्य आगवानी कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रवचन के दौरान मुनि प्रणीत सागर महाराज ने सच्चा सुख प्राप्त करने का मार्ग बताते हुए कहा कि अशुभ उपयोग को ही नहीं अपितु शुभ उपयोग को भी त्यागने से सच्चा सुख मिलता है। उन्होंने भगवान से वरदान मांगने की सही भावना समझाते हुए कहा कि मंदिर में जाकर यह नहीं मांगना है कि हम भगवान का पूजन हमेशा करते रहें, वरन यह वरदान मांगना चाहिए कि हे भगवन, हमारी भी पूजन करना जल्दी छूट जाए और हम भी मोक्ष के रास्ते पर चल पड़ें। प्रातः कालीन अभिषेक, शांतिधारा व नित्यनियम पूजा के कार्यक्रम भी मुनिश्री के सानिध्य में आयोजित किए गए।

मुनि संघ के सानिध्य में होंगे नियमित कार्यक्रम: मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन (ज्वेलर्स) व मंत्री कैलाश जैन (मावा) ने बताया कि आहारचर्या का पुण्यार्जन सुरेश कुमार अंकित कुमार जैन उनियारा परिवार व शांति लाल चोरुका जूनियां परिवार ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के संरक्षक अमरचंद चोरुका, शांतिलाल जैन, भागचंद जैन, निहाल चंद जैन, टीकम चंद जैन सहित कमेटी व समाज के पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि मुनि संघ के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह 7:15 बजे अभिषेक व शांतिधारा, 8:30 से 9:30 तक मंगल प्रवचन एवं 10:00 बजे आहारचर्या कर कार्यक्रम होगा। पंडित निकेत शास्त्री ने बताया कि दोपहर में 3:00 से 4:00 बजे तक मुनिश्री द्वारा धार्मिक कक्षा श्रुत शाला का आयोजन किया जाएगा। सांयकालीन कार्यक्रम में 6:00 बजे से श्रमण प्रतिक्रमण, आनंदयात्रा व भक्तामर पाठ का आयोजन होगा।

RELATED ARTICLES