Site icon Aditya News Network – Kekri News

विश्व सीओपीडी दिवस पर होम्योपैथी कॉलेज में जागरूकता शिविर, विद्यार्थियों ने लिया धूम्रपान त्यागने का संकल्प

केकड़ी: यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी में धूम्रपान त्याग का संकल्प करते विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य।

केकड़ी, 20 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी में विश्व सीओपीडी दिवस पर जन-जागरूकता एवं धूम्रपान त्याग संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कॉलेज के प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) के प्रति जागरूकता बढ़ाना व धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करना था। इस वर्ष के विश्व सीओपीडी दिवस की थीम “सांस फूलना हो तो सोचें- क्या यह COPD तो नहीं?” पर आधारित इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुल चाहर व सहायक आचार्य डॉ. साक्षी शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व स्टाफ को संबोधित किया। उन्होंने धूम्रपान से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

केकड़ी: चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को लघु फिल्म दिखाते संकाय सदस्य।

दिखाई शॉर्ट फिल्म: डॉ. चाहर व डॉ. शर्मा के निर्देशन में चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म में धूम्रपान के दुष्प्रभावों व इससे होने वाले फेफड़ों के रोगों, विशेषकर सीओपीडी, को सरल तरीके से समझाया गया। फिल्म के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को धूम्रपान के गंभीर खतरों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों व कर्मचारियों को धूम्रपान त्यागने का संकल्प दिलवाया गया। कॉलेज के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने ऐसे जन-जागरूकता शिविरों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया तथा विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते है।

Exit mobile version