केकड़ी, 4 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत अयान जैन पुत्र अंकित जैन ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 74वीं रैंक हासिल कर विद्यालय व केकड़ी जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल व उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा ने छात्र अयान को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
