केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय आयुष्यमान आरोग्य मंदिर खवास में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. मालविका बड़ोदिया ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है।
ग्रामीणों ने उठाया लाभ इस दौरान स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों सहित कुल 227 जनों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। आयोजन में वरिष्ठ कम्पाउण्डर मनमोहन आछेरा, योग प्रशिक्षक अमर सिंह मीणा, आशा सहयोगिनी मधु पारीक व सरोज वैष्णव एवं सलीम मोहम्मद आदि ने सहयोग किया।