Site icon Aditya News Network – Kekri News

आयुर्वेदिक काढ़े से बढ़ती रोग प्रतिरोधक क्षमता, जोड़ों के दर्द में भी है रामबाण

केकड़ी: मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढा सेवन करते लोग।

केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में रविवार को खिड़की गेट के पास स्थित पटवार भवन के सामने आयुर्वेद विभाग के सहयोग से मौसमी बीमारियों से बचाव और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं से राहत प्रदान करने के लिए 800 से अधिक लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। आयोजन के मुख्य समन्वयक महावीर सिंह भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. विकास गजराज और उनकी टीम ने लोगों को काढ़े के सेवन और इसके स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी।

विशेष जड़ी बूटियों का किया उपयोग भाटी ने बताया कि इस विशेष आयुर्वेदिक काढ़े में औषधीय गुणों से भरपूर जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया। इसका उद्देश्य सर्दी, खांसी, बुखार और जोड़ों के दर्द जैसी मौसमी समस्याओं से निपटने में लोगों की मदद करना था। कार्यक्रम में सत्यनारायण बैरागी, पृथ्वीराज जीनगर, लक्ष्मी चंद विजय, किशन प्रकाश सोनी, बलराज मेहरचंदानी, गोपाल कीर एवं गुंजन चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version