Site icon Aditya News Network – Kekri News

आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर 17 दिसम्बर से, दस दिवसीय शिविर में नि:शुल्क उपलब्ध होगी शल्य चिकित्सा, दवाइयां, भोजन व आवास की सुविधा

केकड़ी: आयुर्वेदिक शिविर की तैयारियों पर चर्चा करते कार्यकर्ता।

केकड़ी, 14 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेडक्रॉस सोसाइटी एवं आयुर्वेद विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर 17 दिसबर से अजमेरी गेट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित किया जाएगा। शिविर में आयुर्वेदिक पद्धति से पाइल्स फिस्टुला फिशर, अग्निकर्म विधि से पुराने दर्द, सीआरटी का दर्द, पैरों की कीलें एवं कपलिंग क्रिया द्वारा असाध्य रोगों का उपचार एवं पंचकर्म चिकित्सा की जाएगी। सचिव निरंजन तोषनीवाल ने बताया कि शिविर में रोगियों को शल्य चिकित्सा, दवाइयां, भोजन, आवास की सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

इन रोगों का होगा इलाज आयुर्वेद विभाग अजमेर के उप निदेशक हनुमान मीणा ने बताया कि शल्य चिकित्सा शिविर में क्षार सूत्र पद्धति से रोगियों का पाइल्स, फिस्टुला, फिशर का ऑपरेशन किया जाएगा। क्षार सूत्र पद्धति के डॉ. विनीत जैन, डॉ. श्याम सुंदर स्वर्णकार, डॉ. सुनील कनोडिया, डॉ. जगदीश सिंह राजावत, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रंजना जैन एवं वात रोग के विशेषज्ञ डॉ. अंजु कटारे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ललिता कुमारी, पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. रिचा परमार, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विकास गजराज, डॉ. विजय कुमारी शर्मा के साथ आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवाएं देंगी।

Exit mobile version