Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाबीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, मुस्कान ने पाया पहला...

बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, मुस्कान ने पाया पहला मुकाम

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 में बीए द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। जिसमे केकड़ी जिला मुख्यालय पर स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार मुस्कान न्याती ने 71.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, अनुज कुमार चौधरी ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं खुशी वैष्णव ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

RELATED ARTICLES