Site icon Aditya News Network – Kekri News

देवउठनी ग्यारस को मनाएंगे बाबा श्याम का भव्य जन्मोत्सव, 108 किलो मिल्क केक का लगाएंगे भोग, निशान यात्रा व विराट भजन संध्या का होगा आयोजन

केकड़ी: आकर्षक ढंग से सजा जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर।

केकड़ी, 30 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड पर पोकी नाडी बालाजी मंदिर प्रांगण में स्थित खाटू श्याम मंदिर में 1 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के पावन अवसर पर बाबा श्री श्याम का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए पोकीनाड़ी विकास समिति एवं श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति के सदस्य एकजुट होकर सहयोग दे रहे है। श्याम प्रेमी सेवा समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल महाअभिषेक व श्रृंगार से होगी। सर्वप्रथम विभिन्न तरह के फलों के रस व इत्र से बाबा का महाअभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद उनका अलौकिक श्रृंगार होगा। प्रातः 8:00 बजे चारभुजा मंदिर से डीजे व ढोल धमाकों के साथ विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी।

मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया: आयोजन के लिए मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। साथ ही भव्य फूल बंगला बनकर तैयार हो गया है। संध्या आरती के तुरंत बाद बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। सायंकाल में मुख्य आकर्षण विराट भजन संध्या होगी। जिसका आयोजन शाम 7:00 बजे से किया जाएगा। भजन संध्या में दिल्ली से सुप्रसिद्ध भजन गायिका काजल पांचाल व निवाई से महेश खांडवाल अपने सुमधुर भजनों से बाबा को रिझाएंगे। रात के ठीक 12 बजते ही भव्य आतिशबाजी व आरती की जाएगी। इस अवसर पर 108 किलो के मेवों से सुसज्जित मिल्क केक का विशेष भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version