Site icon Aditya News Network – Kekri News

बैंक ने शिविर लगाकर फसल ऋण का किया नवीनीकरण, 101 किसानों को बांटे पौधे

केकड़ी: शिविर के दौरान किसानों को पौधे वितरित करते बैंक अधिकारी।

केकड़ी, 05 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा केकड़ी द्वारा समीपवर्ती ग्राम पारा में बुधवार को फसल ऋण नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 101 किसानों के ऋण का नवीनीकरण किया गया तथा 75 वर्ष के ऊपर पिछले 10 से 15 साल में लगातार रिनुअल करने वाले नियमित किसानों का माल्यार्पण व साफा पहनकर स्वागत किया गया।

विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी बैंक अधिकारियों ने फसल बीमा, सोलर ऋण, कृषि आधारभूत ऋण, तारबंदी, ट्यूबवेल, गोल्ड लोन व कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए दिए जाने वाले ऋण एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, एक्सीडेंटल बीमा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बैंक की विभिन्न योजनाओं से किसानों को होने वाले फायदे और सब्सिडी के बारे में भी बताया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबंधक अग्रिम कुमार विवेक, मुख्य प्रबंधक शाखा केकड़ी देवेंद्र प्रताप सिंह, पारा सरपंच मोडूलाल खटीक, कृषि ऋण अधिकारी भास्कर परिहार सहित कई जने मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक ने सभी स्टॉफ सदस्यों एवं किसानों का आभार जताया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 101 किसानों को बैंक की ओर से पौधे वितरित किए गए।

Exit mobile version