केकड़ी, 04 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी के चुनावों के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन होने के साथ ही संभावित प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। गुरुवार को बार एसोसिएशन के अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक, सहायक निर्वाचन अधिकारी मुकेश शर्मा व धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने मतदाता सूची पर आई विभिन्न आपत्तियों का निस्तारण किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चेतन धाभाई ने बताया कि आचार संहिता व बार काउंसिल द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस का पालन करवाते हुए निष्पक्ष मतदान करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम: धाभाई के अनुसार नामांकन प्रक्रिया 5 दिसम्बर को आरंभ होगी। इच्छुक आवेदक 6 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक आवेदन जमा करा सकेंगे। 7 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान (आवश्यक होने पर) 12 दिसम्बर 2025 को होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के बाद शुरु होगी। मतगणना समाप्त होने के साथ ही परिणाम घोषित किया जाएगा।

